जमशेदपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, आज छह लोग पॉजिटिव मिले
Jamshedpur : जमशेदपुर में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्र से एक भी मामला सामने नहीं आया, लेकिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 मामले सामने आए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा मामले कदमा थाना क्षेत्र में मिले हैं. सोमवार 15 नवंबर को शहर में तीन केस सामने आए. तीनों मामले जुगसलाई प्रखंड क्षेत्र के थे. इसी तरह मंगलवार 16 नवंबर को शहर के कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चार लोग संक्रमित पाए गए. बुधवार को कुल छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसमें दो लोग बागबेड़ा थाना क्षेत्र और एक-एक संक्रमित मानगो, बिरसानगर, परसुडीह और कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इतनी संख्या में संक्रमित पाए जाने से एक्टिव केस बढ़कर 25 हो गया है. दूसरी ओर आज तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि बुधवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3634 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 952, ट्रूनेट के 189 और आरटीपीसीआर के 2493 सैंपल शामिल हैं. जिसमें 2741 सैंपल की जांच की गई.

Leave a Comment