Search

रांचीः राज्य में कोरोना संक्रमण का दायरा पांच सौ के नीचे, 3 जिले कोरोना मुक्त

Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा कम हो रहा है. वर्तमान में राज्य भर में एक्टिव केस की संख्या 461 है. जबकि झारखंड के तीन जिले गिरीडीह, गोड्डा, पाकुड़ कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. वहीं गढ़वा में 2, जामताड़ा में 2, साहिबगंज में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में एक्टिव केस की संख्या 2 है. जबकि रामगढ़ और पलामू में तीन-तीन कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/corona-sample-taking-family-of-deceased-in-rims-as-technician-family-forced-to-push-trolley-as-trolleyman/27413/">रिम्स

में टेक्नीशियन बन मृतक के परिजन ले रहे कोरोना सैंपल, ट्रॉलीमैन बनकर ट्रॉली धकेलना बनी परिजनों की मजबूरी

54 लाख सैंपल की हुई जांच

झारखंड के 24 जिले में अब तक 53 लाख 52 हजार 653 संदिग्धों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 1 लाख 19 हजार 316 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 1 लाख 17 हजार 773 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के 1082 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है. वहीं 14 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में 7632 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें 33 नए संक्रमित पाए गए. वहीं रविवार को 24 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर भी लौटे. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/eclipse-on-the-program-of-ramraj-temple-organized-by-mla-dhullu-mahato-dc-said-action-will-be-taken-against-violation-of-corona-guideline/26769/">विधायक

ढुल्लू महतो के द्वारा आयोजित रामराज मंदिर के कार्यक्रम पर ग्रहण, डीसी ने कहा कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई

राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक मरीज

झारखंड की राजधानी रांची में अभी भी कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 236 है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 58 है. जबकि झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट देश के रिकवरी रेट से बेहतर है. राज्य में 98.71 प्रतिशत रिकवरी रेट है,  तो वहीं देश का रिकवरी रेट 97.30% है. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp