Search

जामताड़ा में CHC में कोरोना संक्रमितों को नहीं मिल रही जीवन रक्षक दवा

मरीजों को नहीं मिलता ऑक्सीमीटर

Jamtara: कोरोना काल में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटूल की पत्नी सह भाजपा नेत्री बिथिका झा ने गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि कुंडहित CHC में जीवन रक्षक दवा रहने के बावजूद संक्रमित मरीजों को दवा मुहैया नहीं कराई जा रही है. कहा कि सीएचसी में 3 मई की शाम को दवा उपलब्ध कराया गया. इसके बावजूद 4 मई को दवा का वितरण नहीं किया गया.

मरीज परेशान

उन्होंने कहा कि अब तक किसी मरीज को ऑक्सीमीटर मुहैया नहीं कराया गया है. संक्रमण की पहली लहर के समय स्थापित और मानक बनी प्रशासनिक व्यवस्थाएं दूसरी लहर में ध्वस्त हो गई हैं. इससे आइसोलेट संक्रमित परिवारों के लिए कोरोना से लड़ने में कठिनाई हो रही है.

कहा कि होम आइसोलेट मरीजों के भोजन की समस्या को भी प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है. दवा को स्टॉक कर क्लिनिकों में बेचा जा रहा है. इस आरोप को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता मुर्मू से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp