Search

कोरोना संक्रमणः स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब तक 9 पॉजिटिव मिले, मास्क अनिवार्य

Ranchi : राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 4 मामले राजधानी से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी है.

 

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी-सीएस को निर्देश जारी किया है.

 

कोरोना के वेरिएंट की पहचान : झारखंड में कोरोना के किस वेरिएंट से लोग संक्रमित हुए हैं, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. रिम्स का जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक कोई सैंपल नहीं पहुंचा है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp