Search

मुम्बई में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 8000 से अधिक नए केस

Mumbai :  मुम्बई में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.रविवार को कोरोना">https://www.livehindustan.com/topic/corona-virus-india-second-wave-live-updates?utm_source=LHStory&utm_medium=Auto_Backlink_Topic">कोरोना

वायरस  मामलों की लंबी छलांग देखने को मिली.शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8036 नए केस मिले हैं. इसी के साथ शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गयी है. एक दिन पहले शनिवार को शहर में कोरोना वायरस के 6,347 केस सामने आए थे. इस मामले में राहत की बात रही है कि इस महामारी से किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है.आज सामने आए 8036 केस में 7176 केस ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं है, मतलब वे असिम्प्टोमटिक हैं. करीब आठ नए मामलों में से मात्र 503 मरीजों की अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp