देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 लाख पार,बढ़ी स्वस्थ मरीजों की संख्या
New Delhi: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 940 मरीजों की मौत हुई. जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गयी. वहीं एक दिन में 75,829 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये. वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गयी. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,09,966 है. देश में फिलहाल 9,37,625 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है. कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गयी है.

Leave a Comment