Search

जमशेदपुर : ‘यास’ के कारण पूर्वी सिंहभूम में अगले दो दिन तक कोरोना जांच और वैक्सीनेशन बंद

110-130 KM  की रफ्तार से कल पूर्वी सिंहभूम के रास्ते झारखंड में दस्तक देगा यास तूफान

सीमावर्ती इलाकों में बदला मौसम का मिजाज,  सुबह से पूर्वी सिंहभूम में बूंदाबांदी जारी

Jamshedpur: 26 मई को 110 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से यास तूफान की पूर्वी सिंहभूम के रास्ते झारखंड में एंट्री होने वाली है. तूफान को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला हाई अलर्ट पर है. जिले में अगले दो दिन तक सभी कोरोना जांच से लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों को यास तूफान से निपटने की तैयारी में जुटने को कहा गया है. इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सभी चिकित्सा प्रभारियों को 25 व 26 मई को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है. साथ ही एंबुलेंस व दवा की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं तूफान के आने से पहले पूर्वी सिंहभूम में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से बूंदाबांदी शुरू है.

स्टेशन प्रबंधन भी अलर्ट

यास को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रबंधन भी अलर्ट है. आपात स्थिति के निपटने के लिए मेडिकल टीम, सिविल डिफेंस, इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल कंट्रोल विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन पर 27 मई तक के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर भी बनाया गया है.

मेडिकल छोड़ सभी दुकानें दो दिन बंद

जिला प्रशासन ने 26 और 27 मई को कंपनियों को न्यूनतम कर्मचारी बुलाने का निर्देश दिया है. दवा दुकान जैसी आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी बाजार-दुकानें बंद रहेंगी. उपायुक्त ने लोगों ने अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें, जिससे कोई जन हानि नहीं हो.

बिजली विभाग भी अलर्ट

जिला प्रशासन ने बिजली विभाग को भी अलर्ट मोड़ में रहने को कहा है. विभाग के अलग-अलग डिवीजन के कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं, ताकि बिजली कटने पर तत्काल दुरुस्त किया जा सके.

निचले इलाकों में प्रशासन की नजर

यास तूफान को लेकर निचले इलाकों में प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. तटीय इलाके व डूबे वाले क्षेत्र में 23 आश्रयगृह में 57 बस्तियों के लोगों को रखने की योजना है. तटीय इलाकों में खाना-पानी भी पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp