alt="Lagatar" width="1280" height="588" /> डीसी खुद की निगरानी में दुकानों पर नो मास्क नो इंट्री का बैनर लगवाते हुए[/caption]
मास्क न पहनने वालों को ऑन स्पॉट भेजा गया जांच के लिए
डीसी में निगरानी में सुजाता चौक के आस-पास विभिन्न दुकानों/ प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो एंट्री के पंपलेट लगवाये. रास्ते पर चल रहे बिना मास्क वाले लोगों को प्रशासन तुरंत पकड़ कर जांच केंद्रों पर ले जा रही है. उनका जांच करवाया जा रहा है. सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे 8 बजे के बाद दुकान ना खोलें. अपने दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं, साथ ही खुद और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. [caption id="attachment_46628" align="aligncenter" width="1280"]alt="Lagatar" width="1280" height="588" /> कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर वेद टेक्सटाइल मॉल को सील करते प्रशासनिक अधिकारी[/caption]
वेद टेक्सटाइल को किया गया सील
चेकिंग के दौरान बिना मास्क गाड़ी चलाने वाले लोगों का भी फाइन काटा गया.ऑटो और ई-रिक्शा में बिना मास्क पहने लोगों को भी उतार कर जांच केंद्रों पर ले जाया गया. सुजाता चौक के पास स्थित वेद टेक्सटाइल में जांच के दौरान पदाधिकारी और पुलिस बल द्वारा दुकान को सील कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. 2 दिनों में दुकान के मालिक को नोटिस का जवाब लिखित रूप में देना होगा. इसके साथ ही दुकान के हर कर्मचारी और मालिक का कोरोना रिपोर्ट भी प्रशासन को जमा करना होगा. इसके बाद ही उन्हें मॉल खोलने की अनुमति दी जाएगी.गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई
जांच के दौरान डीसी ने कहा की जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एनफोर्समेंट टीम की भी नियुक्ति की गई है, जो सभी प्रोटोकॉल्स के पालन की जांच कर रहे हैं. जिला प्रशासन सड़कों पर उतर हर दुकानों/ प्रतिष्ठानों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों की भी चेकिंग कर रहा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई की जा रही है. [caption id="attachment_46629" align="aligncenter" width="1280"]alt="ROAD SHOW" width="1280" height="588" /> कोविड गाइडलाइन का पालन कराने सड़कों पर उतरे रांची डीसी और एसएसपी[/caption]
यदि प्रशासन को और सख्त होने की जरूरत, हम तैयार - एसएसपी
रांची एसएसपी एसके झा ने चेकिंग के दौरान कहा कि पिछले 7 दिनों में लगातार">http://english.lagatar.in">लगातारजिले में कोरोना के केसेस में बढ़ोतरी हो रही है. इसका आकलन करते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे स्थिति और भयावह हो सकती हैं. इसे रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग इसके बारे में जागरूक हो. इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा रोड शो किया जा रहा है. यदि लोग फिर भी नहीं मानते और हमें और सख्त होने की जरूरत होती है. एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों को पकड़ कर जांच केंद्रों पर ले जा रहा है उनका कोविड रिजल्ट आने के बाद उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी. https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/
https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-crpf-jawans-harass-voters-on-amit-shahs-behest-accuses-mamata-banerjee/46585/
Leave a Comment