में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन झारखंड से कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. धनबाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गयी है. धनबाद के बस स्टैंड में भी जिला प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न राज्यों और जिलों से आनेवाले यात्रियों का आरटीपीसीआर के माध्यम कैंप लगाकर कोरोना जांच भी करायी जा रही है. इसे भी पढ़े :देश">https://english.lagatar.in/more-than-81-thousand-cases-of-corona-virus-in-the-country-total-lockdown-in-durg-night-curfew-in-pune/44726/">देश
में कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक केस, दुर्ग में टोटल लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू
बचाव के बताये गये कई तरीके
धनबाद बस स्टैंड में शुक्रवार को निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. धनबाद से खुलने वाली बसों और बाहर से आने वाली बसों के यात्रियों से मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया. अधिकारियों द्वारा यात्रियों को कोरोना से बचाव के कई तरीके भी बताये गये. इसे भी पढ़े :देवघर">https://english.lagatar.in/mask-checking-campaign-conducted-in-deoghar-fined-50-rupees-for-being-caught-without-a-mask/44695/">देवघरमें चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क पकड़े जाने पर लगा 50 रुपये जुर्माना
राज्य में 3880 एक्टिव केस
गुरुवार को झारखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना के 690 नये मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 3,880 पर पहुंच गया है. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,114 पर पहुंच गया है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1872 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है. यहां कोरोना के 402 एक्टिव केस हैं. इसे भी पढ़े :मधुपुर">https://english.lagatar.in/madhupur-byelection-coordination-committee-formed-in-meeting-work-done/44703/">मधुपुरउपचुनाव: यूपीए की बैठक में बनी कोऑर्डिनेशन कमिटी, काम का हुआ बंटवारा
इन जिलों में मिले इतने कोरोना संक्रमित
बोकारो में 27, चतरा में 2, देवघर में 22, धनबाद में 31, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 71, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 3, गुमला में 14, हजारीबाग में 15, जामताड़ा में 6, खूंटी में 5, कोडरमा में 20, लातेहार में 1, लोहरदगा में 4, पाकुड़ में 21 पलामू में 2, रामगढ़ में 12, रांची में 369, साहेबगंज में 19, सरायकेला में 0, सिमडेगा में 5 और पश्चिमी सिंहभूम में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े :निरसा">https://english.lagatar.in/cisf-raids-seized-10-tonnes-of-illegal-coal-in-nirsa-hunt-for-smugglers/44733/">निरसामें CISF ने छापेमारी कर जब्त किया 10 टन अवैध कोयला, तस्करों की तलाश जारी
Leave a Comment