रिकवरी रेट अच्छी, अब 511 एक्टिव मरीज
उन्होंने कहा कि धनबाद में रिकवरी रेट भी अच्छी दिख रही है. 9 जनवरी को 184 और 10 जनवरी को 210 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं. जिले में 511 एक्टिव मरीज है. डॉ सिंह ने एहतियात के तौर पर कुछ खास चीजों पर अमल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि खांसी या छींक आने पर अपने मुंह को टिशू पेपर से कवर करें और उसे तुरंत किसी बंद डस्टबिन में फेंक दें. बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. चिकित्सक से सलाह लेते वक्त मुंह को मास्क या कपड़े से ढका होना चाहिए.कोरोना मरीज किसी अन्य के पास न जाएं
कोरोना वायरस के मरीज अपना ध्यान रखें और किसी अन्य व्यक्ति के नजदीक न जाएं. उन्होंने सलाह दी कि बार-बार आंख, मुंह या नाक को न छुएं. यदि ऐसा करते हैं तो साबुन या सैनिटाइजर से हाथ अच्छी तरह साफ करें. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा राह चलते जहां-तहां नहीं थूकने की भी सलाह दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fight-with-card-holder-who-went-to-take-ration-in-kanko/">धनबाद: कांको में राशन लेने गए कार्डधारी के साथ मारपीट [wpse_comments_template]

Leave a Comment