Search

धनबाद में कोरोना की दस्तक, संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dhanbad : धनबाद जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर के जोड़ाफाटक रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक मरीज की कोरोना संक्रमण की संभावित पुष्टि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, नर्सिंग होम में भर्ती उक्त मरीज का सैंपल 11 जून को जांच के लिए गुरुग्राम स्थित Pathkind Labs भेजा गया था. 12 जून को आई रिपोर्ट में मरीज पॉजिटिव निकला. हालांकि इस रिपोर्ट की स्थानीय स्तर पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की संख्या भी कम नहीं है.जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस मामले में धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने स्पष्ट किया कि फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट के बाद ही किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने, संक्रमण से निपटने के लिए प्रोटोकॉल को फिर से सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है.

वहीं, इस संदिग्ध मामले के संबंध में जब धनबाद के सिविल सर्जन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा हमें इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली है. इसकी पुष्टि के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की तरह कोविड प्रोटोकॉल के तहत संपर्कों की ट्रेसिंग, सैंपलिंग और आइसोलेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp