Search

कोरोना : बेड़ाढीपा गांव में किसी ने नहीं करवाई जांच, सर्दी-बुखार के हैं मरीज

Rajlaxmi Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी घाघीडीह पंचायत के बेड़ाढीपा गांव में 250 से अधिक घर हैं. यहां की जनसंख्या लगभग 1200 है. इस गांव में दूसरी लहर के बाद अब तक किसी ने भी कोविड जांच नहीं करवाई है. यहां किसी प्रकारी की बीमारी होने पर लोग दवाखाना से दवा लेकर खा लेते हैं. अधिक बीमार होने पर ग्रामीण तीन किलोमीटर दूर स्थित सदर अस्पताल में इलाज करवाते हैं. कोविड की पहली और दूसरी लहर में गांव के बाहर से आए ग्रामीणों के कारण कोविड के मरीज मिले थे. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/fear-of-corona-no-symptoms-of-corona-in-mahishagida-of-manoharpur-but-three-four-patients-of-cold-fever/">कोरोना

का डर : मनोहरपुर के महिषगिड़ा में कोरोना का लक्षण नहीं, लेकिन सर्दी-बुखार के तीन-चार मरीज
गांव में दवाखाना चला रहे बिराम मरांडी ने कहा कि हर सप्ताह गांव में 4 से 5 ग्रामीण बुखार-सर्दी होने पर आते तो जरूर हैं लेकिन किसी ने कोविड जांच नहीं करवाई. दो से 3 बार दवा खाने के बाद वह ठीक हो जाते है. गांव के ही दशरथ पात्रो कहते हैं कि कोविड से पहले और बाद में लोग बीमार पड़ते ही हैं, लेकिन कभी कुछ गंभीर स्थिति नहीं हुई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp