Search

जमशेदपुर में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, छह मिले संक्रमित

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/covid19-8-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बुधवार को फिर बढ़ गई. 4584 सैंपल की जांच में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल छह मरीज मिले. जिसमें बिरसानगर से दो तथा परसुडीह, बिष्टुपुर, टेल्को एवं सोनारी से एक-एक मरीज शामिल है. वहीं बुधवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 28 पहुंच गया है. आज जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 5055 सैंपल लिए गए. जिसमें रैपिड एंटिजन टेस्ट के 2502, ट्रूनेट के 292 तथा आरटीपीसीआर के 2261 सैंपल शामिल हैं.

शहर में 26, ग्रामीण क्षेत्र में 77 टीका केंद्रों पर होगा टीकाकरण

पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को शहर में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 77 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि व सम्भावित तीसरी लहर से बचाव को देखते हुए जल्द टीकाकरण कराने की अपील की.

दस से अधिक लोग होने पर टीकाकरण के लिये फोन या ईमेल कर मंगा सकते हैं मोबाइल वैन

उन्होंने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति होंने पर मोबाइल वैन भेजकर टीकाकरण कराया जा रहा है. साथ ही लोग वैक्सीनेशन कोषांग की ओर से जारी मोबाइल नंबर 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क कर अपने घर, सोसायटी, मोहल्ले या चौक चैराहे में मोबाइल वैन बुलाकर टीका ले सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp