Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो राज्य में जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वह खतरे की घंटी का संकेत है. महज तीन दिन के अंदर ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहले जहां कोरोना का ट्रेंड 4 से 5 प्रतिशत था. वहीं तीन दिन के अंदर ही यह ट्रेंड 9 से 10 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें : चतरा में दबंगों ने लड़की के साथ की थी मारपीट, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
सबसे अधिक कोरोना के संक्रमित राजधानी रांची में
झारखंड में 24 मार्च को 194 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें सिर्फ राजधानी रांची में 93 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 25 मार्च को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह आंकड़ा 278 पर पहुंच गया. इसमें राजधानी रांची में 170 संक्रमित मरीज मिले है. 26 मार्च को यह आंकड़ा एक बार फिर बढ़ कर 308 तक पहुंच गया. इसमें सिर्फ रांची में 179 मरीज मिले है.
सदर अस्पताल में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का चल रहा है इलाज
रांची के सदर अस्पताल में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने कहा कोरोना का ट्रेंड पिछले 3 दिनों में 9 से 10% तक बढ़ा है. आने वाले समय में होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में यूनिवर्सल प्रिकॉशंस को अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें.
रिम्स में कोरोना के 62 संक्रमित मरीज भर्ती
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में 62 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसमें रिम्स के पेइंग वार्ड में 17 पॉजिटिव है. जबकि ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर 24 पॉजीटिव मरीज हैं. वही दो संदिग्ध भी हैं. सेकंड फ्लोर पर 12 और आईसीयू में 9 मरीज भर्ती हैं.
बोकारो में सड़क किनारे युवक का अधजला शव मिला, पुलिस की जांच जारी
चतरा में दबंगों ने लड़की के साथ की थी मारपीट, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार