Lagatar Desk : देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इस बीच कई राज्यों ने अपने स्कूल खोल दिये हैं. जानकारों की मानें तो अगस्त के मध्य से कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो तीसरी लहर के रुप में देखने को मिलेगी. वैसे माना जा रहा है कि यह लहर अक्टूबर में पीक पर जा सकती है. दूसरी ओर महाराष्ट्र में दोबारा स्कूल खुलने के बाद से अबतक 613 बच्चे संक्रमित मिले हैं. वहीं झारखंड में छह अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभिभावक खासे चिंतित हैं. कारण अभी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को टीके नहीं लग पाये हैं.
पहले प्राथमिक स्कूल खोलना बेहतर होगा : आईसीएमआर
देश के चौथे सीरो सर्वे के बाद यह बात सामने आयी है कि बड़ी तादाद में बच्चों के अंदर एंटीबॉडीज पैदा हो गयी हैं. कहा जा रहा है कि इसी आधार पर 20 जुलाई को आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने स्कूल खोलने के राज्यों के फैसलों का समर्थन किया। उनका उनका मानना है कि बड़ी कक्षाओं की जगह प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना बेहतर होगा, क्योंकि वयस्कों के मुकाबले बच्चों का शरीर संक्रमण से ज्यादा अच्छी तरह लड़ सकता है. हालांकि, ज्यादातर राज्यों ने बड़ी कक्षाओं को पहले खोला है.
इसे भी पढ़े -BJP">https://lagatar.in/bjp-blew-the-trumpet-of-the-movement-from-the-santhal-tried-to-cultivate-the-santhal-on-the-pretext-of-satyagraha/123307/">BJPने संथाल से फूंका आंदोलन का बिगुल, सत्याग्रह के बहाने संथाल को साधने की कोशिश
महाराष्ट्र के सोलापुर में 613 स्कूली बच्चे संक्रमित
महाराष्ट्र के सोलापुर में 613 बच्चों के संक्रिमत पाये जाने के बाद लोगों में घबड़ाहट बढ़ गयी हैं. दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र ने सबसे पहले 15 जुलाई से उन इलाकों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गये थे जहां पहले संक्रमण के नए मामले नहीं आ रहे थे.
गुजरात में भी आधी क्षमता के साथ यहां नौवीं से 12वीं की कक्षाएं 25 जुलाई से चल रही हैं. वहां 15 जुलाई को कॉलेज खोले गए थे. उधर ओडिशा से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के लिए 25 जुलाई से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र के स्कूल खोले गए. जबकि पंजाब में कक्षा 10, 11 और 12 के लिए 25 जुलाई से स्कूल खुले। वहां प्री प्राइमरी से नौवीं तक के स्कूल सोमवार से शुरू हुए हैं. उधर हरियाणा के फतेहाबाद के दो सरकारी स्कूलों के छह बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं और 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं खोल दी गयी हैं.
इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/rims-patients-will-get-financial-help-for-treatment-in-special-circumstances-banna-gupta/123316/">रिम्सके मरीजों को विशेष परिस्थिति में इलाज के लिए मिलेगी आर्थिक मदद- बन्ना गुप्ता
बिहार में 12 जुलाई से कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाओं से लेकर कॉलेज व विश्वविद्यालय भी खोल दिए गए हैं.जबकि मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए. हालांकि, निजी स्कूल 5 अगस्त तक ऑफलाइन कक्षाएं ही चलाएंगे. छत्तीसगढ़ में दो अगस्त से दसवीं और 12वीं के लिए कक्षाएं शुरू हो गयी है. जबकि राजस्थान में दो अगस्त से स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को खोल दिया गया.
तीन राज्यों में जल्द खुलेंगे स्कूल
आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से वहां आधी क्षमता के साथ प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल दोबारा शुरू हो जाएंगे. जबकि गोवा में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए 15 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं. जम्मू- कश्मीर में 31 जुलाई के बाद बड़ी कक्षाओं के शिक्षण व कौशल प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने की बात कही गयी थी.
पुडुचेरी ने फैसला टाला
पुडुचेरी में 16 जुलाई से कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल खोले जाने थे, लेकिन केंद्रशासित प्रदेश में 16 बच्चों के संक्रमित हो जाने के बाद सरकार ने फैसला टाल दिया।
[wpse_comments_template]

Leave a Comment