Search

केरल में कोरोना की स्थिति भयावह, 24 घंटे में 31265 नये मामले, 153 की मौत

New Delhi : देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित केरल में स्थिति भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में वहां 31265 नये मामले आये हैं. जबकि 153 लोगों की मौत हो गयी.  देश  में कुछ दिन पहले 30 हजार से नीचे चल रहे नये मामले 45 हजार के पार चले गये हैं. यह स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि जिस तरह से नये मामले बढ़ रहे हैं यह तीसरी लहर की आहट तो नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश में 46795 नये मामले आये हैं.वहीं 509 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कहा जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में नये मामलों में तेजी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मामले बढ़े हैं. इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-eye-examination-of-38-people-in-free-camp-in-shoundik-dharamshala/144001/">चक्रधरपुर

: शौंडिक धर्मशाला में निःशुल्क शिविर में 38 लोगों की आंखों की हुई जांच

दिल्ली में 24 घंटे में 29 नये मामले

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं होने की खबर है. वहीं 24 घंटे में 29 नये मामले आये हैं. इधर सरकार टीकाकरण में  और तेजी लाने की कोशिश में लगी है. मालूम हो कि शुक्रवार को रिकार्ड एक करोड़ लोगों को टीके लगे. [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp