alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: जमशेदपुर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें मार्ग थाना क्षेत्र में चार जबकि गोलमुरी एवं साकची के रहने वाले एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को 4526 सैंपल की जांच की गई जिसमें उक्त सारे लोग पॉजिटिव पाए गए. जिससे एक्टिव केस बढ़कर 31 हो गया है. वहीं तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गुरुवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 5000 सैंपल लिए गए. जिसमें रैपिड एंटिजन टेस्ट के 2824, ट्रूनेट के 139 तथा आरटीपीसीआर के 2047 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: अध्ययन">https://lagatar.in/study-claims-india-is-facing-third-wave-infection-will-peak-in-february/">अध्ययन
में दावा : तीसरी लहर का सामना कर रहा है भारत, फरवरी में पीक पर होगा संक्रमण पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहर में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 120 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि व सम्भावित तीसरे लहर से बचाव को देखते हुए जल्द टीकाकरण कराने की अपील की. इसे भी पढ़ें: यूपी">https://lagatar.in/government-should-consider-postponing-elections-in-up-high-court/">यूपी
में चुनाव टालने पर विचार करे सरकार : हाइकोर्ट उन्होंने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति होंने पर मोबाइल वैन भेजकर टीकाकरण कराया जा रहा है. साथ ही लोग वैक्सीनेशन कोषांग की ओर से जारी मोहबाइल नंबर 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क कर अपने घर, सोसायटी, मोहल्ले या चौक चैराहे में मोबाइल वैन बुलाकर टीका ले सकते हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment