Search

बिहार में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में 28 लोगों की मौत, 2238 मरीज हुए स्वस्थ

Bihar : राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

घट रहा है. गुरुवार को बिहार में कुल 1106 नये मरीज पाये गये हैं. राज्य में अब 11,430 कुल संक्रिय मामले हैं. इससे पहले बुधवार को बिहार में 1158 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,08,652 सैंपल की जांच की गयी है.

बिहार में अबतक 5296 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

स्वास्थ्य">https://www.india.gov.in/hi/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9F">स्वास्थ्य

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मात्र 28 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक बिहार में कुल 5296 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं गुरुवार को  46 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. गुरुवार को बिहार में 2238 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.64 फीसदी हो गया है.   

इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/intellectuals-worried-about-the-third-wave-of-corona-wrote-a-letter-to-the-opposition/81537/">कोरोना

की तीसरी लहर को लेकर बुद्धिजीवी चिंतित, विपक्ष को लिखा पत्र, कहा, सरकार सलाह मानने को तैयार नहीं, दबाव डालें

राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी पटना में कुल 164 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार के नौ जिले में 10 से भी कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. जमुई में 2, जहानाबाद में 5, लखीसराय में 5, बक्सर में 7, कैमूर में 7, अरवल में 8, बांका में 8 और नालंदा में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इस जिले में मिले इतने कोरोना संक्रमित

इसके अलावा अररिया में 39, औरंगाबाद में 11,बेगूसराय में 25, भागलपुर में 13, भोजपुर में 17 और दरभंगा में 27 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं. वहीं पूर्वी चंपारण में 32, गया में 22, गोपालगंज में 52, कटिहार में 59, खगड़िया में 27, किशनगंज में 21, मधेपुरा में 26 और मधुबनी में 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

मुंगेर में 75, नवादा में 10, पूर्णिया में 50, रोहतास में 15, सहरसा में 19, समस्तीपुर में 36 और सारण में कोरोना के 35 नये मरीज पाये गये हैं. वहीं शेखपुरा में 10, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 18, सीवान में 35, सुपौल में 41, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 12 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

इसे भी पढ़े :केंद्र">https://lagatar.in/central-government-told-supreme-court-parliament-has-right-to-reverse-orders-of-sc/81549/">केंद्र

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संसद को SC के आदेशों को उलटने का अधिकार

45+ वैक्सीनेशन को लेकर सीएम ने शुरू किया टीका एक्सप्रेस


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 121 `टीका एक्सप्रेस` यानी वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैक्सीनेशन वैन शहरी इलाकों में 45+ लोगों का ऑन द स्पॉट टीकाकरण करेगी. नीतीश कुमार ने कोविड टेस्ट के लिए भी चार वैन को हरी झंडी दिखायी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp