News Delhi : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. वहीं कई राज्यों में कोरोना के केस कम होते जा रहे है. जबकि 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 137 नए मामले सामने आये है. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.70% दर्ज की गई है. वहीं नोएड के एक स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. स्कूल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है.
कक्षा 6, 9 और 12वीं के बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये
जानकारी के मुताबिक यह स्कूल सेक्टर 40 में स्थित है. जहां कक्षा 6, 9 और 12वीं के छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाये गये है. एक ही स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सावधानी बरतने की अपील की है. सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बेहद सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है. महाराष्ट्र में मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं गुजरात में कोरोना के नये वैरिएंट XE से संक्रमित एक मरीज मिला है.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो गंभीर
सोमवार को 137 नए केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.70% है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को राजधानी में कोरोना के 141 नए मामले सामने आये थे. जब कि शनिवार को 160 मामले दर्ज हुए है. राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 1% के नीचे आ गई थी, जो अब फिर बढ़ने लगी है. रविवार को दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.29% आ गई. शनिवार को 1.55% थी. वहीं सोमवार को 137 नए केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.70% है.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है. राज्यों में लगी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : प्रशासन की मनाही के बावजूद विसर्जन जुलूस में फोड़े पटाखे, खतरनाक खेलों का किया प्रदर्शन