Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आये हुए करीब 18 माह (यानी डेढ़ साल) पूरे होने को हैं. सत्ता में आने के पहले जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का युवाओं के रोजगार पर विशेष जोर देने का वादा था. हालांकि सत्ता में आते हुए वैश्विक कोरोना महामारी ने युवाओं को नियुक्ति देने की सरकार की योजना पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया. संक्रमण की पहली लहर की रफ्तार रुकी, तब राज्य सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित कर नियुक्तियों पर जोर दिया.
राज्य बनने के बाद पहली बार 7वीं,8वीं,9वीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा.’ लेने की पहल हुई. पहली बार सिविल सेवा परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा. आयोग द्वारा परीक्षा लेने की तिथि भी निर्धारित हुई. लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर रोजगार पर ग्रहण लगा दिया है. ऐसे में यह सवाल अब भी अनसुलझा है कि आखिर सिविल सेवा परीक्षा अब कब आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें-योगेंद्र साव प्रकरणः साक्ष्य से छेड़छाड़ मामले में तत्कालीन दो आईओ के खिलाफ केस दर्ज
सीएम ने रिक्त पदों को जल्द भरने का दिया था निर्देश
बता दें कि संक्रमण की पहली लहर समाप्त होते देख बीते साल दिसम्बर में सीएम हेमंत सोरेन कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के साथ एक बैठक की थी. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नये साल में नियुक्तियों से संबंधित विज्ञापन जारी करने पर फोकस करें.
सभी विभागों में रिक्तियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सेवा के जितने भी पद रिक्त हैं, उन्हें जल्द भरने की कवायद शुरू की जाएं. कार्मिक से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न विभागों में नियुक्ति भरने की कवायद भी शुरू की गयी थी. लेकिन एक बार फिर संक्रमण की दूसरी लहर ने अगले आदेश तक राज्य में सारी नियुक्तियों पर ब्रेक लगा दिया.
विवादित संस्था को बेहतर बनाने की हुई पहल, छात्र जानना चाह रहे, आखिर कब होगी परीक्षा
सीएम ने हमेशा विवादित रही संस्था जेपीएससी को एक कैलेंडर बनाकर नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया. इसी तर्ज पर जेपीएसएसी ने पहली बार एक साथ चार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की. लेकिन संक्रमण की लहर ने 2 मई को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा स्थगित कर दी. लेकिन अब परीक्षा कब होगी,लाखों छात्र इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं.
[wpse_comments_template]