साव प्रकरणः साक्ष्य से छेड़छाड़ मामले में तत्कालीन दो आईओ के खिलाफ केस दर्ज

कोरोना ने रोकी नियुक्ति की रफ्तार, सवाल अनसुलझा,’कब होगी 7वीं,8वीं,9वीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा

Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आये हुए करीब 18 माह (यानी डेढ़ साल) पूरे होने को हैं. सत्ता में आने के पहले जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का युवाओं के रोजगार पर विशेष जोर देने का वादा था. हालांकि सत्ता में आते हुए वैश्विक कोरोना महामारी ने युवाओं को नियुक्ति देने की सरकार की योजना पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया. संक्रमण की पहली लहर की रफ्तार रुकी, तब राज्य सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित कर नियुक्तियों पर जोर दिया. राज्य बनने के बाद पहली बार 7वीं,8वीं,9वीं और 10वीं सिविल सेवा परीक्षा.’ लेने की पहल हुई. पहली बार सिविल सेवा परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा. आयोग द्वारा परीक्षा लेने की तिथि भी निर्धारित हुई. लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर रोजगार पर ग्रहण लगा दिया है. ऐसे में यह सवाल अब भी अनसुलझा है कि आखिर सिविल सेवा परीक्षा अब कब आयोजित होगी. इसे भी पढ़ें-योगेंद्र">https://lagatar.in/yogendra-sao-case-case-registered-against-then-two-ios-for-tampering-with-evidence/92532/">योगेंद्र
साव प्रकरणः साक्ष्य से छेड़छाड़ मामले में तत्कालीन दो आईओ के खिलाफ केस दर्ज
साव प्रकरणः साक्ष्य से छेड़छाड़ मामले में तत्कालीन दो आईओ के खिलाफ केस दर्ज
Leave a Comment