- सदर अस्पताल में 260 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आईसीयू बेड तैयार
Ranchi : झारखंड में एक बार फिर से कोरोना पांव पसार रहा है. 150 दिन के बाद 08 जुलाई को राज्यभर में सबसे अधिक 132 संक्रमित मरीज मिले हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 10 जून से 24 जून के बीच राज्य भर में 259 नए संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 24 जून से 8 जुलाई के बीच 867 संक्रमित मरीज मिले हैं. यानी 14 दिनों में साढ़े तीन गुना संक्रमित मरीज बढ़ चुके हैं. लेकिन सबसे अहम बात है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की राफ्तार पूरी तरह से सुस्त पड़ गयी है. जानकारी के मुताबिक रांची शहर में मात्र एयरपोर्ट और सदर अस्पताल में कोविड टेस्टिंग की जा रही है. जबकि दूसरे प्रदेशों से झारखंड लौटने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन पर रहती है, लेकिन यहां जांच बंद है.
सदर अस्पताल में 320 बेड तैयार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सदर अस्पताल में 320 बेड तैयार कर रखा गया है. इनमें 260 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 60 आईसीयू हैं, ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके. हालांकि राहत है कि अब तक यहां एक भी मरीज भर्ती नहीं है.
बढ़ते संक्रमण को हेल्थ एक्सपर्ट मान रहे हैं कोरोना की चौथी लहर
वहीं कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिम्स पीएसएम विभाग के डॉ देवेश ने कहा कि यह संक्रमण की चौथी लहर है. हालांकि एसिंप्टोमेटिक लक्षण होने के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार है और यह उसी का असर है कि लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित नहीं हो रहा है. हालांकि अभी भी लोगों को बचाव करने की जरूरत है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.
कोरोना का खतरा अभी भी बरकार- डॉ कामेश्वर प्रसाद
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. यह टीके का असर है, लेकिन फिर भी संक्रमित होने की कुछ संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वैरिएंट ने तबाही मचायी थी. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मल्टी स्टोरी पार्किंग में बने अस्थाई कोविड वार्ड को व्यवस्थित कर रखा गया है. वहां ऑक्सीजन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है.
आंकड़ों से समझिए ऐसे बढ़ी मरीजों की संख्या
राज्य रांची
24 जून- 30 संक्रमित 11
25 जून- 53 संक्रमित 16
26 जून- 27 संक्रमित 12
27 जून- 32 संक्रमित 13
28 जून- 53 संक्रमित 23
29 जून- 44 संक्रमित 10
30 जून- 51 संक्रमित 23
1 जुलाई-54 संक्रमित 21
2 जुलाई-62 संक्रमित 22
3 जुलाई-35 संक्रमित 20
4 जुलाई-52 संक्रमित 23
5 जुलाई-78 संक्रमित 23
6 जुलाई-92 संक्रमित 36
7 जुलाई-102 संक्रमित 39
8 जुलाई-132 संक्रमित 58
इसे भी पढ़ें – BREAKING: पंकज मिश्रा समेत 15 लोगों के ठिकानों पर ED रेड, अबतक 5.32 करोड़ रुपये बरामद
Leave a Reply