राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ मनसुख मंडाविया करेंगे बैठक, कोरोना की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा
24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई है
भारत में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक में पाये जा रहे है. महाराष्ट्र में 44,388, पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751 , तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस आये है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 44 मौतें केरल में हुई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना से 18 लोगों की जान गई. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-vishal-kotiyan-corona-positive-entry-was-to-be-taken-by-wild-card/">BiggBoss 15 : विशाल कोटियान कोरोना पॉजिटिव, वाइल्ड कार्ड से लेने वाले थे एंट्री
कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये है
बता दें कि रविवार को मिले केसों में 64.72% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 24.7% केस मिले हैं. अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,83,936 जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई में अब तक कोरोना से पिछले 48 घंटे में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये है. दो ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. मुंबई में अभी तक 523 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. मुंबई में कोरोना से 18 आईपीएस अफसर संक्रमित हुए हैं. इसे भी पढ़ें - फॉरेन">https://lagatar.in/foreign-investors-mood-changed-after-three-months-of-selling-invest-rs-3202-crore-in-the-stock-market/">फॉरेनइन्वेस्टर्स का मूड बदला, तीन महीने की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में लगाये 3202 करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment