Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. सोमवार को कोरोना के 2366 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 19 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 937 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 15343 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1232 पर पहुंच गया है.
रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के करीब
राजधानी रांची में सोमवार को कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 7 हजार के करीब पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 6973 पर पहुंच गया है. वहीं सोमवार को 8 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 370 नए मामले सामने आए है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1803 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में दो लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 91, चतरा में 25, देवघर में 89, धनबाद में 64, दुमका में 50, पूर्वी सिंहभूम में 370, गढ़वा में 28, गिरिडीह में 29, गोड्डा में 24, गुमला में 54, हजारीबाग में 93, जामताड़ा में 44, खूंटी में 106, कोडरमा में 125, लातेहार में 53, लोहरदगा में 19, पाकुड़ में 14, पलामू में 38, रामगढ़ में 142, रांची में 787, साहेबगंज में 59, सरायकेला में 09, सिमडेगा में 19, पश्चिमी सिंहभूम में 34 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
पूर्वी सिंहभूम में 2, धनबाद में 8, लोहरदगा में 1, रांची में 8 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.