IMPACT : सतगांवा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, शराब तस्करी में करते थे मदद
राज्यभर में कोरोना के 515 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के कुल 515 एक्टिव केस हैं. 13 मार्च को राज्य के विभिन्न जिले से कुल 43 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में 333 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 75 संक्रमित मरीज हैं. जबकि बोकारो में 21, धनबाद में 20, गुमला में 13 और लोहरदगा में 20 एक्टिव केस हैं.राज्य का 5 जिला कोरोना संक्रमण मुक्त
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड का गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, पलामू और खूंटी कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहेबगंज में दो, चतरा में एक, सिमडेगा में पांच, पश्चिमी सिंहभूम में एक एक्टिव केस है. जबकि कोडरमा में दो और जामताड़ा में भी कोरोना के चार एक्टिव केस हैं. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपासांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा
Leave a Comment