Search

Corona update : रांची में मिले 25 नये मरीज, 511 एक्टिव केस

Ranchi : झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 305 संक्रमित मरीज है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 11 मार्च को रांची में कोरोना के 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इसी दिन 22 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1093 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें - 16">https://lagatar.in/kalyan-jewelers-ipo-to-open-on-march-161175-crore-fund-raising-target/36547/">16

मार्च को खुलेगा Kalyan Jewellers का IPO, 1175 करोड़ फंड जुटाने का लक्ष्य

राज्यभर में कोरोना के 511 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 511 एक्टिव केस है. 11 मार्च को राज्य के विभिन्न जिले से कुल 31 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. रांची में 305 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 75 संक्रमित मरीज है. जबकि बोकारो में 22, धनबाद में 18, गुमला में 15 और लोहरदगा में 18 एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें -दर्शकों">https://lagatar.in/the-magic-of-ruhi-did-not-play-on-the-hearts-of-the-audience-rajkumar-raos-acting-also-faded/36538/">दर्शकों

के दिलों पर नहीं चला रूही का जादू, Rajkumar Rao की एक्टिंग भी रही फीकी

राज्य का 6 जिला कोरोना संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, पलामू और खूंटी कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहेबगंज में दो, चतरा में तीन, सिमडेगा में तीन, पश्चिमी सिंहभूम में दो एक्टिव केस है. जबकि कोडरमा में तीन और जामताड़ा में भी कोरोना के पांच एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-health-improves-special-observer-of-election-commission-will-visit-nandigram-today/36536/">ममता

बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर आज नंदीग्राम जायेंगे   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp