Search

Corona Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के 44 नये मरीज, एक्टिव केस 236

Ranchi : कोरोना के मामले एक बार फिर झारखंड में बढ़ने लगे है. दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. 1 दिसंबर को राज्य भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 94 थी. जो अब बढ़ कर 236 हो गयी है. बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 26 कोरोना के नए मामले कोडरमा में मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 68 पर पहुंच गई है. वही रांची में 12 नये मामले सामने आये हैं. यह एक्टिव केस की संख्या 102 पर पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें -  हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-liquor-being-sold-under-the-guise-of-milk-revealed-in-checking-campaign/">हाजीपुर

: दूध की आड़ में बेची जा रही शराब, चेंकिंग अभियान में हुआ खुलासा

इन जिलों में कोरोना के इतने एक्टिव मरीज

रांची में 102, कोडरमा में 68, पूर्वी सिंहभूम में 27, धनबाद में 13, बोकारो में 7, चतरा में 3, गुमला में 8, लातेहार में 4, सिमडेगा में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 1, हजारीबाग में 1 सक्रमित मरीज है. इसे भी पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-termed-the-blast-in-ludhiana-district-court-a-worrying-trend/">CJI

एनवी रमना ने लुधियाना जिला अदालत में हुए विस्फोट को चिंताजनक ट्रेंड करार दिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp