Search

Corona update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 51 नये मरीज, एक्टिव केस 201

Ranchi : कोरोना का खतरा एक बार फिर झारखंड में मंडराने लगा है. 1 दिसंबर को राज्य भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 94 थी, जो बढ़कर अब 201 हो गयी है. बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 51 नये मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 25 कोरोना के नए मामले रांची में मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 95 पर पहुंच गई है. वही कोडरमा में 13 नये मामले सामने आये हैं. जहां एक्टिव केस की संख्या 43 पर पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें - जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhi-said-i-oppose-brahminism-i-will-say-abusive-words-not-once-but-hundreds-of-times/">जीतन

राम मांझी ने कहा- मैं ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं, एक नहीं सैकड़ों बार कहूंगा अपशब्द

इन जिलों में कोरोना के इतने एक्टिव मरीज

रांची में 95, कोडरमा में 43, पूर्वी सिंहभूम में 24, धनबाद में 13, बोकारो में 7, चतरा में 3, गुमला में 8, लातेहार में 4, सिमडेगा में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 1, हजारीबाग में 1 सक्रमित मरीज है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।23 दिसंबर।कोविड वैक्सीनेशन की हकीकत।शीतकालीन सत्र का समापन।MLA मनीष जायसवाल का निलंबन वापस।हरीश रावत ने खोला मोर्चा।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp