Ranchi : झारखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगने है. सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नये मरीज मिले है. जबकि 65 मरीज स्वस्थ हुए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस 327 हो गये है. सबसे अधिक संक्रमण रांची जिले में पाये जा रहे है. रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 126 है. पढ़ें – महाराष्ट्र विधानसभा सत्र आज से, विधानसभा का स्पीकर चुना जायेगा, एकनाथ शिंदे गुट की होगी अग्निपरीक्षा, ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip
इसे भी पढ़ें – पटना : गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर
जानें किन जिलों में कितने सक्रमित मरीज है
बोकारो-14, चतरा-01, देवघर-57, धनबाद-06, पूर्वी सिंहभूम-70 गिरिडीह-01,गोड्डा-05,गुमला-10, हजारीबाग-14,जामताड़ा-01,खूंटी-02, कोडरमा-04,लातेहर-03, पलामू-02,रामगढ़-08,रांची -126,सरायकेला-01 और पश्चिमी सिंहभूम-02 सक्रिय मरीज है.
इसे भी पढ़ें – रांची: AIDSO 7वां राज्य सम्मेलन, बनाई गई नई राज्य कमेटी
ये जिले संक्रमण से हो चुके है मुक्त
दुमका, गढ़वा, लोहरदगा, पाकुड़, साहेबगंज, सिमडेगा कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest