Search

Corona update : 24 घंटे में 81466 नये मरीज मिले, महाराष्ट्र में कई संस्थानों को फिर से किया गया बंद

Delhi : कुछ दिनोंसे भारत में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ता दिख रहा है. कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है. शुक्रवार को आये आंकड़े काफी डराने वाले है. पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कुल 81,466 नये मरीज मिले है. ये आंकड़ा 2021 में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है. जबकि शुक्रवार को कोरोना से 469 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें - सुब्रमण्यम">https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/">सुब्रमण्यम

स्वामी ने ईवीएम को होलसेल फ्रॉड बताया, तो दिग्विजय सिंह ने पूछा, क्या आप हमारा साथ देंगे?

प्रत्येक दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में 9 हजार का उछाल हो रहा है

आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रत्येक दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में 9 हजार का उछाल हो रहा है. गुरुवार को पूरे देश में 72,330 नये मरीज मिले थे जबकि शुक्रवार को 82,466 मरीज मिले है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी देश में 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कुल 1 लाख, 63 हजार, 396 मौतें हो चुकी हैं. जबकि देश में कोरोना वैक्सीन देने के काम में भी काफी तेजी लायी गयी है. शुक्रवार को कुल 7 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा सका है. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/">राहुल

गांधी ने दर्द बयान किया, आखिर बीजेपी को छोड़कर कोई भी पार्टी चुनाव क्यों नहीं जीत पा रही

11 राज्यों की स्थिति काफी चिंताजनक 

केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा ने सभी राज्यों के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि 11 राज्यों की हालत चिंताजनक है. जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ की स्थिती काफी खराब है.

महाराष्ट्र के कई जिलों में लगा लॉकडाउन

देश में महाराष्ट्र की स्थिति काफी खराब बतायी जा रही. इस राज्य में शुक्रवार को 47,827 नये मरीज मिले है. जब कि 202 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है. वहीं इस राज्य में कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. और यदि स्थिति नियत्रंण में नहीं आती तो कुछ और जिलों में लॉकडाउन लगाने की संभावना है. इसे भी पढ़ें -आज">https://english.lagatar.in/todays-weather-there-will-be-slight-relief-from-heat-hot-winds-will-remain-strong/44868/">आज

का मौसम: गर्मी से मिलेगी मामूली राहत, गर्म हवाओं का रहेगा जोर

झारखंड में भी लगातार बढ़ रहे केस 

वहीं झारखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है प्रत्येक दिन करीबन 2000 से ज्यादा नये मरीज मिल रहे है. अगर झारखंड में भी स्थिति इसी तरह बनी रही तो यहां भी जल्द लॉकडाउन लगाया जा सकता है. https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/

https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp