भर शेयर बाजार में रही बिकवाली , सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों ने गंवाये 8.5 लाख करोड़
देश के पांच राज्यो में सबसे ज्यादा संक्रमण
देश में सबसे अधिक संक्रमण केरल में देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों नें केरल टॉप पांच राज्यों में है. केरल में 24 घंटे में 50,812 नये मामले है. वहीं कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 मरीज पाये गये हैं. देश में मिले कुल मामलों को 63.31% इन पांच राज्यों से सामने आये है. जिनमें सिर्फ केरल से 21.69% मामले है. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-rashmi-desais-dream-of-becoming-a-winner-is-broken-there-will-be-a-war-between-5-contestants/">BiggBoss 15 : रश्मि देसाई का विनर बनने का सपना टूटा, 5 कंटेस्टेंट के बीच होगी जंग
पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक हुए है
देश में पिछले 24 घंटों में 893 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,94,091 हो गई है. भारत का रिकवरी रेट अब 94.21 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हालांकि अधिकांश राज्यों में संक्रमण दर में पिछले दो सप्ताह में कमी देखी जा रही है, लेकिन अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. मांडविया ने उनसे दैनिक आधार पर संक्रमण दर की निगरानी करने और आरटी-पीसीआर जांच दर में वृद्धि करने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें - देर">https://lagatar.in/congress-legislature-party-meeting-held-late-night-congress-will-insist-on-meeting-the-chief-minister-to-make-a-common-minimum-program/">देररात हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री से मिल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने के लिए जोर डालेगी कांग्रेस [wpse_comments_template]

Leave a Comment