में कोरोना मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कोरोना के 873 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के कारण राज्य में 7 व्यक्ति की मौत हुई है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5325 पर पहुंच गया है, जबकि मौत का आंकड़ा 1122 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/">रांची
के बिशप वेस्टकॉट स्कूल में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में टीचर और स्टाफ शामिल
रांची में मिले कोरोना के सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के 472 नए मरीज मिले हैं. वहीं तीन लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 2625 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है, जहां कोरोना के 539 एक्टिव केस हैं.CORONA UPDATE : इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 29, चतरा में 4, देवघर में 8, धनबाद में 26, दुमका में 23 पूर्वी सिंहभूम में 101, गढ़वा में 0, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 11, गुमला में 20, हजारीबाग में 32, जामताड़ा में 21, खूंटी में 13, कोडरमा में 14, लातेहार में 7, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 18, पलामू में 3, रामगढ़ में 20, रांची में 472, साहेबगंज में 11, सरायकेला में 5, सिमडेगा में 9, और पश्चिमी सिंहभूम में 16 मरीज मिले हैं.इन जिलों में कोरोना से हुई मौत
बोकारो में 1, चतरा में 1, धनबाद में 1, पूर्वी सिंहभूम में 1 और रांची में 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/https://english.lagatar.in/the-81-year-old-woman-died-2-days-before-the-corona-vaccine-was-taken/45184/
https://english.lagatar.in/auto-drivers-will-be-investigated-for-the-protection-of-corona/45200/
Leave a Comment