में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कोरोना के और 690 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वही झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 3880 पर पहुंच गया है. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 1114 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://english.lagatar.in/incident-commanders-instructed-to-work-on-a-war-footing-to-stop-corona-wave-in-ranchi/44487/">रांची
में कोरोना लहर को रोकने के लिए इनसिडेंट कमांडरों को युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित राजधानी रांची में
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1872 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां कोरोना के 402 एक्टिव केस हैं, जबकि धनाबद में 96, बोकारो में 91, देवघर में 88, गुमला में 71, रामगढ़ में 53, सिमडेगा में 43, पश्चिमी सिंहभूम में 42 एक्टिव केस हैं.CORONA UPDATE : इन जिलों में मिले इतने कोरोना संक्रमित
बोकारो में 27, चतरा में 2, देवघर में 22, धनबाद में 31, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 71, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 3, गुमला में 14, हजारीबाग में 15, जामताड़ा में 6, खूंटी में 5, कोडरमा में 20, लातेहार में 1, लोहरदगा में 4, पाकुड़ में 21 पलामू में 2, रामगढ़ में 12, रांची में 369, साहेबगंज में 19, सरायकेला में 0, सिमडेगा में 5 और पश्चिमी सिंहभूम में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. https://english.lagatar.in/incident-commanders-instructed-to-work-on-a-war-footing-to-stop-corona-wave-in-ranchi/44487/https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/
https://english.lagatar.in/special-train-for-ranchi-deoghar-will-be-run-from-april-7/44546/
Leave a Comment