: बक्सर में बाराती बस ऑर स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 4 की मौत, दर्जन भर घायल
रिकवरी रेट 98.18 प्रतिशत पहुंचा
शनिवार को जिले के विभिन्न सेंटरों से 5063 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसमें रैपिड एंटिजेन के 4537, ट्रूनेट के 189 तथा आरटीपीसीआर के 337 सैंपल शामिल हैं. शनिवार को 5230 सैंपल की जांच की गई. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ने के साथ ही जिला का रिकवरी रेट बढ़कर 98.18 प्रतिशत पहुंच गया है. शनिवार को जमशेदपुर के रहने वाले केवल आठ लोग ही पॉजिटिव पाए गए. जिसमें मानगो, बिरसानगर एवं बर्मामाइंस में एक-एक व्यक्ति, पोटका में तीन, बारीडीह में दो लोग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:मौसम">https://lagatar.in/weather-update-day-temperature-has-crossed-30-in-jamshedpur-night-will-remain-the-same/">मौसमअपडेट: जमशेदपुर में 30 के पार पहुंचा दिन का तापमान, रात का रहेगा यथावत [wpse_comments_template]

Leave a Comment