NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा
एक्टिव केस घटकर 527 हुआ
रविवार को 4445 सैंपल की जांच में 177 लोग संक्रमित पाए. जिसमें जमशेदपुर के रहने वाले केवल 14 लोग शामिल है. बाकी 163 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. वहीं रविवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 201 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिससे एक्टिव केस घटकर 527 हो गया है. रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 3296 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 2944, ट्रूनेट के 50 तथा आरटीपीसीआर के 302 सैंपल शामिल हैं.ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का असर हुआ कम
रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों पर की गई जांच में ग्रामीण क्षेत्र में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. जबकि शहरी क्षेत्र के आठ थाना क्षेत्रों में 14 लोग संक्रमित मिले. जिसमें गोलमुरी, टेल्को, बिष्टुपुर, साकची एवं बारीडीह में एक-एक व्यक्ति संग्रमित मिला. जबकि मानगो, बागबेड़ा एवं सोनारी में तीन-तीन लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं दूसरे जिले से शहर में आने वाले 163 लोग पॉजिटिव पाए गए. उक्त सभी की जांच रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं जिले में प्रवेश करने वाले चेक पोस्ट पर की गई. इसे भी पढ़ें:लता">https://lagatar.in/lata-didi-was-the-embodiment-of-saraswati-her-death-is-a-big-loss-for-the-music-world-raghubar-das/">लतादीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास [wpse_comments_template]

Leave a Comment