का राशिफल: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रसन्नतादायक रहेगा
राज्यभर में कोरोना 1968 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 1968 एक्टिव केस है. राज्य के विभिन्न जिलों से 155 नए मामले सामने आए हैं. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 50 संक्रमित मरीज मिले हैं. इस जिले में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 258 पर पहुंच गया है. जबकि बोकारो में 64, धनबाद में 106, दुमका में 47 और गुमला में 47 एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें - जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-a-case-related-to-flipkarts-delivery-boy-one-accused-arrested-2-absconding/43421/">जामताड़ा: फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
राज्य के सभी जिलों में है कोरोना के एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का सभी जिला कोरोना के जद में है. कुछ दिनों पहले झारखंड के चतरा, गढ़वा और पलामू में कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं थे. लेकिन अब चतरा में 12, गढ़वा में दो और पलामू में कोरोना के एक एक्टिव केस है. https://lagatar.in/jamtara-a-case-related-to-flipkarts-delivery-boy-one-accused-arrested-2-absconding/43421/https://lagatar.in/shiv-sena-attacked-pm-modi-over-bangladesh-violence-said-hindus-become-more-unsafe-there/43424/
https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/

Leave a Comment