Search

CORONA UPDATE: संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा, 155 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 1968

Ranchi : झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.  एक बार फिर राज्य के विभिन्न जिले में 155 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार… वृद्धि हो रही है. राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 62 नए मामले सामने आए हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1045 पर पहुंच गया है. जबकि राज्य भर में कोरोना के 1968 एक्टिव केस हैं. वही 58 लोग कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हुए है. जबकि मौत का आंकड़ा 1110 तक पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-today-will-be-a-happy-day-for-the-people-of-gemini/43426/">आज

का राशिफल: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रसन्नतादायक रहेगा

राज्यभर में कोरोना 1968 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 1968 एक्टिव केस है. राज्य के विभिन्न जिलों से 155 नए मामले सामने आए हैं. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 50 संक्रमित मरीज मिले हैं. इस जिले में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 258 पर पहुंच गया है. जबकि बोकारो में 64, धनबाद में 106, दुमका में 47 और गुमला में 47 एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें - जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-a-case-related-to-flipkarts-delivery-boy-one-accused-arrested-2-absconding/43421/">जामताड़ा

: फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

राज्य के सभी जिलों में है कोरोना के एक्टिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का सभी जिला कोरोना के जद में है. कुछ दिनों पहले झारखंड के चतरा, गढ़वा और पलामू में कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं थे. लेकिन अब चतरा में 12, गढ़वा में दो और पलामू में कोरोना के एक एक्टिव केस है. https://lagatar.in/jamtara-a-case-related-to-flipkarts-delivery-boy-one-accused-arrested-2-absconding/43421/

https://lagatar.in/shiv-sena-attacked-pm-modi-over-bangladesh-violence-said-hindus-become-more-unsafe-there/43424/

https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp