का निर्देश, राजस्व बढ़ाने पर हो जोर, पौधा लगाने से लेकर सभी छोटे-बड़े कार्यों की हो फोटोग्राफी और जिओ टैगिंग
तेजी से बढ़ा पूर्वी सिंहभूम का रिकवरी रेट
सोमवार को 7685 लोगों के सैंपल की जांच की गई. जिसमें 226 लोग संक्रमित मिले. हालांकि संक्रमितों में 211 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. जमशेदपुर के केवल 15 लोग ही संक्रमित मिले. कोरोना से संक्रमित होने वालों के तेजी से ठीक होने के कारण जिले का रिकवरी रेट काफी ऊपर पहुंच गया है. शनिवार को कोरोना का रिकवरी रेट 95.88 प्रतिशत था. जो सोमवार को बढ़कर 96.82 प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना की ग्रोथ रेट घटकर 0.25 प्रतिशत पहुंच गया है. सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. बारीडीह में 03, मानगो 02, कदमा में 01, साकची में 01, टेल्को 03, सोनारी 01, सीतारामडेरा 02, बागबेड़ा 01 तथा एमजीएम अस्पताल में एक व्यक्ति संक्रमित मिला. इसे भी पढ़ें:आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदाकी बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment