CORONA UPDATE: राज्य के चार जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, 180 हुए ठीक
Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार को राज्य के चार जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 110 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 180 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1417 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 5102 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/zilla-parishad-members-younger-brother-shot-dead-in-chaibasa-angry-people-also-thrashed-the-accused/94119/">चाईबासा
इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/rain-wreaked-havoc-in-khunti-3-people-died-in-the-grip-of-thunder/94071/">खूंटी

Leave a Comment