Search

CORONA UPDATE : 16 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज, झारखंड में एक्टिव केस 223

Ranchi :   झारखंड के 16 जिलों में बुधवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला. राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 30 नये मामले सामने आये. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 41 हो गयी है. राज्य भर में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 223 हो  गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 5129 पहुंच गया है.

रांची में कोरोना के 7 नये मामलों की पुष्टि

रांची में कोरोना के 7 नये मामले सामने आये. 24 घंटे में 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी. रांची में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 52 हो गयी. वहीं झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 3 नये मामले सामने आये है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 है. इस जिले में अब कुल 14 एक्टिव केस हैं. इसे भी पढ़े : रिकॉर्ड">https://lagatar.in/share-market-open-at-record-high-sensex-crosses-54500-airtel-top-gainer/124512/">रिकॉर्ड

हाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 54500 के पार, एयरटेल टॉप गेनर

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 00, चतरा में 00, देवघर में 00, धनबाद में 06, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 00, गोड्डा में 00 और गुमला में 02 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा हजारीबाग में 00, जामताड़ा में 00, खूंटी में 00, कोडरमा में 01, लातेहार में 00, लोहरदगा में 00 और पाकुड़ में 01 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं पलामू में 00, रामगढ़ में 08, रांची में 07, साहेबगंज में 02, सरायकेला में 00, सिमडेगा में 00 और पश्चिमी सिंहभूम में 00 नये मामले सामने आये हैं. इसे भी पढ़े : राम">https://lagatar.in/one-year-of-ram-mandir-bhoomi-pujan-completes-yogi-adityanath-will-offer-prayers-to-ram-lalla-in-ayodhya/124510/">राम

मंदिर भूमिपूजन का एक साल पूरा, योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp