रांची में कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर हुआ 47
रांची में कोरोना के 3 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 है. रांची में एक्टिव केस 47 हैं. वहीं झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 नये मामले सामने आये हैं. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3 है. पूर्वी सिंहभूम में अब एक्टिव केस 13 हैं. इसे भी पढ़े : टैक्सपेयर्स">https://lagatar.in/relief-for-taxpayers-cbdt-extends-deadline-for-filing-income-tax/123592/">टैक्सपेयर्सको मिली राहत, सीबीडीटी ने इनकम टैक्स फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 01, चतरा में 01, देवघर में 00, धनबाद में 02, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 04, गढ़वा में 00, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 00, गुमला में 00 और हजारीबाग में 01 मरीज पाये गये हैं. वहीं जामताड़ा में 00, खूंटी में 02, कोडरमा में 00, लातेहार में 00, लोहरदगा में 01, पाकुड़ में 00, पलामू में 00, रामगढ़ में 02, रांची में 03, साहेबगंज में 02, सरायकेला में 00, सिमडेगा में 00 औऱ पश्चिमी सिंहभूम में 03 नये मामले सामने आये हैं. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/congress-surrounds-home-minister-shah-over-rape-and-murder-of-minor-in-delhi-rahul-gandhi-meets-family/123571/">दिल्लीमें नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री शाह को घेरा, राहुल परिजनों से मिले [wpse_comments_template]

Leave a Comment