Search

Corona Update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108, पिछले 24 घंटे में मिले 24 नये मरीज

Ranchi :  झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का दायरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में 24 नये मरीज मिले है. जबकि इस अवधि के दौरान 10 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग(Health Department)द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गयी है. वही सर्वाधिक संक्रमित मरीज रांची जिले में है.राजधानी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंच गया है. पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/many-years-old-vehicles-running-on-the-roads-of-the-capital-the-administration-is-silent/">राजधानी

की सड़कों पर दौड़ रही कई साल पुरानी गाड़ि‍यां, प्रशासन मौन
इसे भी पढ़ें - टीबी">https://lagatar.in/tb-tuberculosis-workers-will-go-on-indefinite-strike-from-tuesday/">टीबी

यक्ष्मा कर्मी मंगलवार से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

जानें किन जिलों में कितने संक्रमित मरीज 

बोकारो-07,  देवघर-11,  दुमका-01, पूर्वी सिंहभूम-12, गढ़वा-01, जामताड़ा-01, हजारीबाग-01, कोडरमा-02, लातेहार-03, लोहरदगा-01, पलामू-02, रांची-65 और सिमडेगा में 01 कोरोना मरीज है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-working-style-of-the-then-in-charge-of-pandra-op-under-question-if-the-action-had-already-been-taken-the-double-murder-incident-could-have-been-avertedlagatar/">रांची

:  सवालों के घेरे में पंडरा ओपी के तत्कालीन प्रभारी की कार्यशैली, पहले  ही कार्रवाई होती  तो टल सकती थी डबल मर्डर की घटना

ये जिले संक्रमण से हो चुके हैं मुक्त

झारखंड के कई जिले कोरोना मुक्त हो चुके है. इसमें चतरा, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम शामिल है. इसे भी पढ़ें - बारिश">https://lagatar.in/rain-broke-indias-dream-if-we-had-won-from-south-africa-today-history-would-have-been-made/">बारिश

ने तोड़ा भारत का सपना, साउथ अफ्रीका से आज जीतते तो बन जाता इतिहास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp