Search

Corona Update : पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 3293 की मौत, 3 लाख 60 हजार से ज्यादा नये मरीज मिले

NewDelhi : कोरोना की दूसरी लहर से देश के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं. बुधवार को 24 घंटे में 3.60 लाख नये मरीज मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहली बार भारत में रिकॉर्ड 3293 से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में हालात डरावने हो गये हैं. बेड मिल रहा तो ऑक्सीजन कमी से जान चली जा रही है. जबकि कई मरीज तो अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ दे रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,60,960 नये मरीज मिले हैं. कोरोना से 3293 लोगों की मौत एक दिन में हुई. है. देश में इस समय कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है. वहीं देश में एक्टिव केस 29,78,709 हैं. जबकि कुल मरीजों की संख्या 1,79,97,267 है. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा देश में इस समय 2,01,187 है. वहीं कोरोना से मौत के मामले में भारत विश्व में चौथे पायदान पर आ गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई है. फिर उसके बाद भारत का नंबर है. इससे सबकी चिंता बढ़ गयी है.

महाराष्ट्र और दिल्ली में हालात बहुत खराब


देश में सबसे बदतर हालात महाराष्ट्र,दिल्ली और यूपी का है. महाराष्ट्र में हर दिन लगभग कोरोना के नये मरीज 60 से ज्यादा ही मिल रहे हैं. वहीं बीते दिन महाराष्ट्र में एक दिन में मौत का आंकड़ा 900 पार कर गया था. दिल्ली का हाल भी इससे जुदा नहीं है. यहां लगभग हर दिन 25 हजार से मरीज मिल रहे हैं. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या जल्दी एक लाख हो जायेगा. जबकि अभी तक 350 से ज्यादा मौत कोरोना से हो गयी है. दिल्ली में इस समय सबसे बड़ा समस्या अस्पताल में बेड की है. और उससे भी ज्यादा वहां ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp