Search

Corona Update: झारखंड में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 4969 मरीज, एक्टिव केस का आंकड़ा 33 हजार पार

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4969 नए मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक,मंगलवार को झारखंड के विभिन्न जिलों के 45 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2334 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 33178 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1547 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 12 हजार पार

राजधानी रांची में मंगलवार को कोरोना के 1703 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 12 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 12379 पर पहुंच गया है. वहीं रांची में मंगलवार को 15 लोगों ने दम तोड़ दिया. सूबे में दूसरे पायदान पर पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 692 नए मामले सामने आये हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4734 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 10 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 178, चतरा में 46, देवघर में 116, धनबाद में 175, दुमका में 53, पूर्वी सिंहभूम में 692, गढ़वा में 75, गिरिडीह में 30, गोड्डा में 79, गुमला में 149, हजारीबाग में 177, जामताड़ा में 133, खूंटी में 203, कोडरमा में 279, लातेहार में 92, लोहरदगा में 80, पाकुड़ में 04, पलामू में 73, रामगढ़ में 169, रांची में 1703, साहेबगंज में 120, सरायकेला में 39, सिमडेगा में 143, पश्चिमी सिंहभूम में 161 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

देवघर में 1, धनबाद में 6, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 10, गढ़वा में 2, कोडरमा में 4, लातेहार में 2, पलामू में 1, रांची में 15, वेस्ट सिंहभूम में 1 कोरोना संकम्रित की मौत हुई है.

Follow us on WhatsApp