आयोग की पाबंदी खत्म, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी चुनाव रैलियां और रोड शो
एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 106 पहुंची
दूसरी ओर आज 7 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 106 पहुंच गई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़ कर 98.23 प्रतिशत पहुंच गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि जिले में कोविड मरीजों की संख्या दिनों दिन घट रही है. यह एक सुखद संकेत है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. जिससे जिले में संक्रमण पूरी तरह खत्म हो सके. इसे भी पढ़ें:23">https://lagatar.in/weather-will-change-from-the-evening-of-23-february-rain-in-many-districts-including-ranchi-from-24/">23फरवरी की शाम से बदलेगा मौसम, 24 से रांची समेत कई जिलों में बारिश [wpse_comments_template]

Leave a Comment