Search

कोरोना अपडेट: पूरे कोरोना काल में आज मिले सबसे कम मरीज, सात स्वस्थ हुए

Jamshedpur: जमशेदपुर में मंगलवार को 1846 सैंपल की जांच में दो लोग संक्रमित मिले. जिसमें एक व्यक्ति बिष्टुपुर तथा दूसरा व्यक्ति मानगो का रहने वाला है. वहीं सात लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिससे जिले में एक्टिव केस घटकर 106 पहुंच गया. सोमवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 2728 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 1292, ट्रूनेट के 150 तथा आरटीपीसीआर के 1286 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-ban-ends-now-election-rallies-and-road-shows-will-be-held-at-full-capacity/">चुनाव

आयोग की पाबंदी खत्म, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी चुनाव रैलियां और रोड शो

एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 106 पहुंची

दूसरी ओर आज 7 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 106 पहुंच गई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़ कर 98.23 प्रतिशत पहुंच गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि जिले में कोविड मरीजों की संख्या दिनों दिन घट रही है. यह एक सुखद संकेत है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. जिससे जिले में संक्रमण पूरी तरह खत्म हो सके. इसे भी पढ़ें:23">https://lagatar.in/weather-will-change-from-the-evening-of-23-february-rain-in-many-districts-including-ranchi-from-24/">23

फरवरी की शाम से बदलेगा मौसम, 24 से रांची समेत कई जिलों में बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp