Search

कोरोना अपडेट: जमशेदपुर में कोरोना समाप्ति की ओर, जिले में मात्र आठ केस बचे

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना की तीसरी लहर अंतिम सांसें गिन रही है. सुखद यह है कि होली के दिन एवं होली के बाद इन दो दिनों में जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं दो लोग स्वस्थ हुए. जिससे एक्टिव केस घटकर आठ पहुंच गया. उक्त सभी लोगों को डब्ल्यूएचओ की गाइड-लाइन के अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 98.37 प्रतिशत पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें: जामताड़ा">https://lagatar.in/two-new-corona-patients-found-in-jamtara-after-19-days/">जामताड़ा

में 19 दिन बाद मिले कोरोना के दो नए मरीज

इस माह भी अब तक किसी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई

रविवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों से 128  सैंपल कलेक्‍ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 48, ट्रूनेट के दो तथा आरटीपीसीआर के 78 सैंपल शामिल हैं. दूसरी ओर इस माह अब तक किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई. बीते फरवरी महीने में भी किसी की मौत नहीं हुई थी. हालांकि पूरे कोरोना संक्रमण काल में जिले में 1132 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-day-temperature-reaches-39-degree-celsius-will-remain-22-2-degree-at-night/">मौसम

अपडेट- 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिन का तापमान, रात में रहेगा 22.2 डिग्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp