Search

CORONA UPDATE : झारखंड में कोरोना से दो की मौत, एक्टिव केस 76, अब तक 5135 लोगों ने तोड़ा दम

Ranchi :  झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटों में 21 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला. वहीं राज्यभर में 11 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है. कोराना से धनबाद में एक और पूर्वी सिंहभूम में एक संक्रमित की मौत हो गयी. राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5135 पर पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी.

रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 पर पहुंची

राजधानी रांची में कोरोना के 6 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 46 हो गयी. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 03 है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 04 नये मामले सामने आये. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 06 हो गयी. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 01 है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29-september-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 सितंबर।तीन की हत्या।2240 मीटर लंबा होगा कांटाटोली फ्लाइओवर।जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद।बीजेपी नेता हत्याकांड का खुलासा।प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर घुमाया।कई खबरें और वीडियो

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 00, चतरा में 00, देवघर में 01, धनबाद में 00, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 05, गढ़वा में 00 और गिरिडीह में 00 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं गोड्डा में 00, गुमला में 00, हजारीबाग में 00, जामताड़ा में 00, खूंटी में 00, कोडरमा में 00, लातेहार में 00 और लोहरदगा में 00 नये मामले सामने आये. पाकुड़ में 00, पलामू में 00, रामगढ़ में 00, रांची में 06, साहेबगंज में 00, सरायकेला में 00, सिमडेगा में 00 और  पश्चिमी सिंहभूम में 00 कोरोना संक्रमित मिले. इसे भी पढ़े : विश्व">https://lagatar.in/world-heart-day-special-smoking-is-the-main-cause-of-heart-attack-in-youth-do-not-ignore-heart-disease-in-the-early-stages/">विश्व

हृदय दिवस विशेष: युवाओं में धूम्रपान हार्ट अटैक का मुख्य कारण, शुरुआती दौर में दिल की बीमारी को ना करें नजरअंदाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp