Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने एवं टीकाकरण केन्द्र बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त सूरज कुमार, वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह एसडीओ संदीप कुमार मीणा एवं अन्य अधिकारियों ने पुराने केन्द्रों के अलावे कई नए प्रस्तावित केन्द्रों का निरीक्षण किया. जिसमें कीनन स्टेडियम भी शामिल है. कीनन स्टेडियम को वॉक इन मोड का केन्द्र बनाया जाएगा. वहीं पहले से चल रहे एक्सएलआरआई सेंटर की क्षमता दो हजार से बढ़ाकर 8 हजार डोज प्रतिदिन करने का निर्देश डीसी ने दिया है.
केरला समाजम में टीके की क्षमता दोगुनी की जाएगी
एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में संचालित टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से कीनन स्टेडियम को वॉक इन मोड केंद्र बनाने की मंजूरी दी गई है. जल्द ही वहां व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक्सएलआरआई सेंटर पहले से चल रहा है. वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीका हो सके. इसलिए वहां अब प्रतिदिन 8 हजार लोगों का टीका करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए वहां मैनपॉवर बढ़ाते हुए ग्राउंड फ्लोर व पहले तल्ले में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. साथ ही गोलमुरी स्थित केरला समाजम में संचालित टीका केंद्र में वर्तमान क्षमता से दोगुने लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा, टीएमएच से डॉ राजन चौधरी व डॉ रेणु तथा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
छह मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस घटकर 14 हुआ
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को 6724 सैंपल की जांच में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें दो बारीडीह तथा एक-एक परसुडीह, टेल्को, गोलमुरी एवं कदमा के रहने वाले हैं. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि अभी भी शहर में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने तथा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. कहा कि आज जिले में दो लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. आज किसी की मौत भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 14 हो गई है. अब तक जिले में 1057 लोगों की मौत हुई है.
सितंबर के पहले दिन 28693 लोगों ने लिया टीका
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहर एवं देहात मिलाकर कुल 28693 लोगों का टीका दिया गया. उन्होंने कहा की अभी जिले में कोविशील्ड तथा को-वैक्सीन दोनों उपलब्ध है. कल शहरी एवं ग्रामीण केन्द्रों में 18$ से 44 व 45$ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
[wpse_comments_template]