Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में होली का अवकाश 18 एवं 19 मार्च को घोषित किए जाने के कारण इन दोनों दिन कोविड टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा. इस माह तीसरा मौका है जब टीकाकरण को बंद करना पड़ा. एक मार्च को महाशिवरात्रि के कारण टीकाकरण कार्य बंद रखा गया था. वैसे प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण टीकाकरण कार्य बंद रखा जाता है. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 20 मार्च से पूर्व की तरह जिले में टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
आज जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला
दूसरी तरफ पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का संक्रमण समाप्ति की ओर है. आज गुरुवार को भी जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला. वहीं दो लोग स्वस्थ हुए. जिससे एक्टिव केस घटकर 12 पहुंच गया. फरवरी एवं मार्च में अब तक किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. जिसके कारण मोरटालिटी रेट घटकर 1.65 प्रतिशत पहुंच गया है. हालांकि पूरे संक्रमण काल में जिले में 1132 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: मौसम अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि
[wpse_comments_template]