Search

आज से भारत में शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

New Delhi : कोरोना की रोकथाम के लिए आज से देश में शुरू होने जा रहा है टीकाकरण अभियान. अभियान का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हो रहा है ये अभियान. इस अभियान में दो वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है. दोनों वैक्सीन देशभर में पहुंचाने का काम काफी तेजी से किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बनने जा रहा है. जन भागीदारी सिद्धांत पर आधारित इस अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/corona-vaccine-%e0%a4%9b-covishield-to-the-government-at-the-rate-of-200-per-dose-the-market-price-is-one-thousand-rupees-per-dose/17309/">कोरोना

वैक्सीन : सरकार को कोविशील्ड प्रति डोज 200 की दर से, बाजार में कीमत एक हजार रुपये प्रति डोज

सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगा उद्घाटन

आज सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले दिन देश भर में कुल 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू होगा. एक केंद्र में एक सत्र में लगभग 100 लोगों का टीकाकरण होगा. सूत्रों के माने तो प्रधानमंत्री पहले दिन टीका लगवाने वाले चुनिंदा स्वास्थ्य कमियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इनमें समन्वित बाल विकास योजनाओं के कर्मचारी भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/pakur-district-of-jharkhand-is-corona-free-lowest-patient-in-giridih-and-jamtara/17889/">झारखंड

का पाकुड़ जिला कोरोना मुक्त, गिरिडीह और जामताड़ा में सबसे कम मरीज

रांची सदर अस्पताल में होगा टीकाकरण

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में चार कमरा तैयार किया गया. टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को पहले कमरे यानी कि वेटिंग एरिया में बैठाया जायेगा. पंजीकरण के बाद उन्हें दूसरे कक्ष वैक्सीनेशन रूम में ले जाया जायेगा. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे के लिए तीसरे कक्ष में ऑब्जरवेशन के लिए रखा जायेगा. यदि किसी तरह की कोई समस्या होती है तो फौरन चौथे कमरे AEFI सेंटर में ले जाकर टीका लेने वाले का इलाज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/not-broken-spirits-after-losing-15-colleagues-harkhand-police-personnel-stayed-during-corona-period/17857/">15

साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp