देश के लिए गौरव का दिन
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में शुरू किया है. उन्होने उम्मीद जतायी की देश कोरोना से जल्द निजात पाएगा.केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसमें कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा चर्चा हुई. जिसमें भारत सरकार और झारखंड सरकार मिल कर कैसे काम करेंगे इस पर चर्चा हुई. विशेषकर स्टील विभाग जो कि मेरा विभाग है. [caption id="attachment_18494" align="aligncenter" width="1128"]alt="Lagatar.in" width="1128" height="752" /> मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करते केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान[/caption]
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल">https://lagatar.in/dharmendra-pradhan-meets-governor-and-chief-minister/18409/">राज्यपाल
और मुख्यमंत्री से मिले धर्मेंद्र प्रधान
झारखंड में स्टील के अनेक काम हैं सेल , बोकारो स्टील प्लांट , नीजि उद्योग में टाटा और केंद्र का सिंदरी फर्टिलाईजर जैसे उपक्रम हैं. प्रधानमंत्री उर्जा गंगा के तहत गैस पाइपलाइन आयरन और माइंस की उत्पादन कैसे बढ़े, जो स्टाक हैं. उसकी बिक्री नए नियमो के अनुसार कैसे हो, जिसका फायदा राज्य सरकार और सेल दोनों को हो इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सकारात्मक वार्ता हुई. उन्होंने कहा कि मैं आशावादी हूँ और अभी भारत सरकार ने खनिज संपदा में सुधार लाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और कई रिफार्म लाए हैं जिसका फायदा झारखं, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा जैसे राज्यों को होगा. इन राज्यों में रोजगार और उद्योग बढ़ेंगे. इसे भी देखें- बकाए राशि पर निकलेगा समाधान
केंद्र और राज्य सरकार के बकाए राशि और डीवीसी के मुद्दे पर टकराव पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जो बकाया पैसा है उसपर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा हो रही है और निश्चित तौर पर कोई ना कोई समाधान निकलेगा. भारत सरकार भी नियमों से बंधा हुआ है और राज्य सरकार भी उन्ही नियमों से बंधा हुआ है.जल्द ही कीमतें होंगी स्थिर
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ती कीमतों पर सफाई देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों के दामों में उछाल आया है. जिसके कारण भारत में भी उसका असर पड़ा. लेकिन इधर कच्चे तेलों के दामों में थोड़ी कमी आई है तो उम्मीद है कीमतें स्थिर होंगी. उन्होने कहा कि इस तरह की चीजें होती रहती हैं.

Leave a Comment