Search

पहले दिन 40 लाख बच्चों को दिया गया कोरोना का टीका

New Delhi : भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान में सोमवार को एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मोदी ने ट्वीट कर किया आह्वान

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका लगवाने वालों और उनके परिजनों को बधाई दी और इस अभियान में अधिक से अधिक किशोरों से शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आज हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. टीका लगवाने वाले 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी किशोरों को बधाई! उनके परिजनों को भी बधाई. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि आने वाले दिनों में वह भी टीका लगवाएं.’’ प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को तीन जनवरी से राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में 15 से 18 आयु वर्ग को शामिल करने की घोषणा की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा. इसे भी पढ़ें – ईडी">https://lagatar.in/ed-attaches-property-worth-3-36-crores-of-human-trafficking-king-pin-panna-lal-mahato/">ईडी

ने मानव तस्करी के किंगपिन पन्नालाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp